हिंदू इण्टर कॉलेज अतर्रा (बांदा) अशासकीय सहायता एवं मान्यता प्राप्त संस्था है डॉ राकेश कुमार सिंह कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में दिनांक 01-04-2022 से कार्यरत है इनके द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिसद द्वारा संचालित परीक्षा 2022 में केंद्र व्यवस्थापक के रूप में कार्य कुशलता पूर्वक किया गया|
विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य सभी शिक्षकों के साथ समन्वय स्थापित कर किया जा रहा है विद्यालय में छात्रों के प्रवेश प्रारम्भ है | छात्रों को NCC, SCOUT&DUIDE एवं खेलकूद एवं योगा का प्रशिक्षण नियमित दिया जा रहा हैै।
कॉलेज इस परिवर्तन की अनुभूति है। कॉलेज में हम विचारों और विशरों के पारस्परिक आदान-प्रदान के माध्यम से तालमेल बनाकर सशक्त युवा दिमागों के एक सीखने वाले समुदाय को विकसित कर रहे हैं | हम ससक्त वैश्विक नागरिक बनते हैं जो रचनात्मक और बाद में सोचते हैं, जो नियमित कक्षा कक्ष और पाठ्य-पुस्तक सीखने से परे सोचते हैं और जो स्वयं प्रेरित और स्वयं निर्देशित हैं।
‘एकता’ की भावना का अनुभव करने के लिए आएं और इस परिवार का हिस्सा बनें।
हिन्दू इण्टर कॉलेज, अतर्रा , बाँदा (उ०प्र०)
डॉ० राकेश कुमार सिंह